न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स व विप्रो सेक्टर से समन्वय बनाकर करें जागरूक : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स व विप्रो सेक्टर से समन्वय बनाकर करें जागरूक : डीएम

 गोष्ठी के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व युवक-युवतियों को दें जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में विभिन्न अधिकारियों एवं न्यूट्रलाइस एग्रो फूड्स के सीईओ प्रदीप द्विवेदी, आरडी हेड न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स डा. विजया त्रिपाठी, विप्रो के आईटी सेक्टर रिजवान मिर्जा के साथ कृषि और गैर कृषि जीविका की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स एवं विप्रो सेक्टर के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ तहसील खागा के ब्लॉकों के कृषकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्य योजना बनाकर पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य हेतु विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक-एक उत्पाद के लिए महिला कृषकों के

बैठक में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती व अन्य।

प्रोड्यूसर ग्रुप बनाकर कार्य करें। साथ ही न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स एवं विप्रो सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ मिलकर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाये जिससे कृषको, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, युवक-युवतियों को इस कार्य के बारे में जानकारी हो सके। न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स के सीईओ प्रदीप द्विवेदी ने उत्कृष्ट कृषको, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि के क्षेत्र मिलेटस, एग्री फूड्स, फार्मिंग, नॉन फार्मिंग आदि में तकनीकी दक्षता, कच्चे माल की पैकेजिंग व अच्छी मार्केट उपलब्ध कराने के संबंध में प्रशिक्षण देने की इच्छा व्यक्त की जिससे कृषको एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी बढ़ सके। विप्रो आईटी सेक्टर के रिजवान मिर्जा ने युवक-युवतियों को कैरियर काउंसलिंग व आईटी सेक्टर क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करने की इच्छा जाहिर की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages