गंगा दशहरा को लेकर घाटों की करवाई जाए सफाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

गंगा दशहरा को लेकर घाटों की करवाई जाए सफाई

व्यवस्थाओं को दुरूस्त किए जाने के लिए डीएम से मिला नमामि गंगे का प्रतिनिधि मंडल

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी सोलह जून को आयोजित होने वाले गंगा दशहरा पर्व को लेकर गंगा घाटों की साफ-सफाई करवाए जाने के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त किए जाने के लिए गुरूवार को नमामि गंगे का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। डीएम को दिए गए चार सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि भारतीय परंपरा में गंगा दशहरा पर्व का विशेष महत्व है। जिसमें गंगा भक्त पवित्र गंगा नदी में स्नान कर अपने को धन्य करते हुए आरती पूजन करते हैं। गंगा तटों पर पर्व पर काफी संख्या में गंगा भक्त काफी संख्या में स्नान हेतु निकटवर्ती गंगा घाटों में पहुंचते हैं इसलिए

डीएम को ज्ञापन देते नमामि गंगे का प्रतिनिधि मंडल।

जनपद के प्रमुख गंगा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था तथा कुशल गोताखोरों की व्यवस्था की जाए। गंगा घाटों में प्रमुख रूप से भिटौरा स्थित पक्का घाट, ओम घाट, खुसरूपुर घाट, हाजीपुर गंगा घाट, आदमपुर घाट, रामचंद्र घाट, नौबस्ता, शिवराजपुर गंगा घाटों में सफाई व्यवस्था करवाई जाए। इन घाटों में शाम गंगा आरती व दीपदान भी गंगा भक्तों द्वारा किया जाना है। इसलिए घाटों में प्रकाश की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवसथा भी आवश्यक है। सभी मांगों को पूरा किए जाने की डीएम से मांग की। इस मौके पर गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, विनोद कुमार गुप्त, आशीष अग्रहरि, रामस्वरूप गुप्त, अरूण जायसवाल, नरायन गुप्त, संजय गुप्त, सुशील गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages