बड़े नाला के सफाई अभियान को चेयरमैन ने दिखाई झंडी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

बड़े नाला के सफाई अभियान को चेयरमैन ने दिखाई झंडी

पोकलैण्ड मशीन से एफसीआई गोदाम से आकूपुर होते हुए मदारीपुर तक होगी नाले की सफाई

फतेहपुर, मो. शमशाद । बारिश के मौसम के मद्देनजर रखते हुए नगर पालिका परिषद ने युद्ध स्तर पर नाला एवं नालियों के सफाई का अभियान छेड़ रखा है। गुरूवार को एफसीआई गोदाम से आकूपुर होते हुए मदारीपुर तक बड़े नाला के सफाई अभियान का नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। हरी झंडी दिखाए जाने के बाद पोकलैण्ड मशीन से बड़े नाला की युद्ध स्तर पर सफाई शुरू हो गई। नाले में उगे खरपतवार के साथ-साथ कूड़ा करकट को निकालने का काम किया गया। अभियान का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन ने सफाई विभाग को निर्देशित किया कि बारिश का समय अब बेहद नजदीक है इसलिए इस कार्य में

नाला सफाई अभियान को हरी झंडी दिखाते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

किसी भी तरह की हीलाहवाली नही होनी चाहिए। मानसून आने से पहले ही कार्य को पूरा कर लें। उन्होने कहा कि सिल्ट व कूड़ा करकट निकालने के पश्चात उसको मौके से हटवाने का भी काम करें। जिससे यह बारिश में दोबारा नाले में न जा सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि बड़े नाले के साथ ही वार्डों में स्थित छोटे व बड़े नालों की सफाई भी करवाई जाए। जिससे शहरवासियों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, सभासद शादाब अहमद, विनय तिवारी, विवेक यादव, शहजाद अनवर, अरुण यादव, मोहम्मद साबिर, इस्माइल वारसी, अखिलेश, आतिश पासवान, भिक्खू मामा, नरेंद्र कुमार, राम सिंह पटेल, सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, मो. हबीब आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages