गौवंशों के निवाले की खरीद में मानिकपुर ब्लाक में बड़ा खेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

गौवंशों के निवाले की खरीद में मानिकपुर ब्लाक में बड़ा खेल

लोहा-सीमेंट-ईंट-गिट्टी-बालू विक्रेताओं के नाम भूसा खरीद के काटे चेक

जांच में खुलेगा बडा घोटाला

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर ब्लाक के दर्जनों गांवों में गलत ढंग से काटे गये भूसा के चेक सचिवों ने दस से बीस फीसदी कमीशन लेकर प्रधानों के कहने पर फर्जी भूसा फर्मों के नाम काटे हैं। चेक काटकर लिये कमीशन की धनराशि बंदरबांट किया है। अक्टूबर से मार्च 2024 तक के तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा गांवों के भूसा के चेक फर्जी फर्मों के नाम काटे गए हैं। सोमवार को सचिवों की मनमानी का खुलासा हुआ। बताया गया कि जिनके न कोई भूसा की गोदाम है, न कोई दुकान है- जैसे रसिक बिहारी गुप्ता ट्रांसपोर्ट शिवम टेडर्स, अवधेश इंटर


प्राइजेज, आरके इंटर प्राइजेज के नाम कई गांवों के भूसा के चेक काटे गये हंै। इनसे न भूसा की खरीद हुई, न कोई दुकान है। सचिव व प्रधानों ने मिलकर नाम मात्र को इधर-उधर से भूसा खरीदकर बड़े पैमाने पर धनराशि का बंदरबांट किया है। अधिकारियों को गुमराह करने को सरसांे-चना का भूसा गांव से एकत्र कर गौशाला की गोदामों में रखकर ऊपर से कुछ गेहूं का भूसा मिलाकर ढक दिया है। शासन से गौवंशो को खिलाने को चूनी-चोकर के धन को प्रधानों ने ठिकाने लगा दिया है। सीडीओ व मानिकपुर ब्लाक में   वित्तीय वर्ष 2022-23 व 23-24 में भूसा खरीद की कायदे से जांच हो तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। कई प्रधानों पर गाज गिर सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages