बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए

अध्यापकों के साथ समीक्षा बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

नरैनी के ब्लाक सभागार में किया गया बैठक का आयोजन

बांदा, के एस दुबे । ब्लाक सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निपुण भारत मिशन के तहत संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और अन्य विभागीय कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन व अनुश्रवण पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में विकास खंड के सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक, एआरपी व शिक्षक मौजूद रहे। बैठक में डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्राप्त होने वाली धनराशि, निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए वार्षिक कार्य योजना का निर्माण, स्कूल चलो अभियान, एकेडमिक शैक्षिक कैलेंडर, को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका के अंतर्गत संचालित गतिविधियों, शिक्षण कार्यों के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं के बारे में चर्चा कर समीक्षा की गई। नामांकन वृद्धि, शैक्षिक पांचाग का शत-प्रतिशत अनुपालन, पियर लर्निंग, प्रभावी कक्षा शिक्षण के

नरैनी ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद शिक्षक

लिए संदर्शिकाओं का प्रयोग के बारे में चर्चा करते हुए रविंद्र कुमार वर्मा खंड शिक्षाधिकारी नरैनी द्वारा निर्देश दिये गये कि अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालयों खेल-खेल में रुचिपूर्ण तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ शारीरिक विकास के लिए खेलकूद, विभिन्न प्रकार की यौगिक क्रियाएं व बच्चों में अंतर्निहित नैसर्गिक क्षमता को उभारने के लिए नृत्य, गायन, संगीत एवं कला से संबंधित गतिविधियों को अवश्य कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा संचारी रोगों की जानकारी देते हुए रोगों से बचने के उपाय बताए गये। बैठक में  खुशनुमा  माहौल तैयार करने के लिए सानू दीक्षित द्वारा प्रेरक गीत सुनाया गया। बैठक में संतोष साहू एआरपी, विनोद कुमार गुप्ता शिक्षक संकुल द्वारा भी विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की गई। बीआरसी स्टाफ  शहजादे खान, मो. रफीक, रामलखन आदि के साथ साथ सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages