तापमान से बचने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 5, 2024

तापमान से बचने के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद के विभिन्न स्थानों में किया गया पौधरोपण

नरैनी/अतर्रा, के एस दुबे । विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह पौधरोपित किए गए। इस दौरान लोगों से आवाहन किया गया कि तापमान को रोकने के लिए पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है। कहा गया कि वृक्ष है तो कल है। अगर वृक्ष नहीं होंगे तो जीवन संभव नहीं हो सकेगा। सभी लोगों से पौधरोपण करने का आवाहन किया गया। अतर्रा के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बच्चों के साथ पेड़ पौधों की सिचाई, गुडाई का कार्य किया। कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार पौधे कालेज में तैयार है, जिनमें आम, पीपल, बरगद, नीम, आवला, सहजन, आछी, हर श्रृंगार, नीबू, कटहल, अमरूद, अनार, आदि शामिल है। इस मौके पर कालेज के शिक्षक राममिलन यादव, विश्वनाथ, ब्रजकिशोर, पुष्पेन्द्र, प्रेमलता, बुद्ध विलास, सहित छात्र छात्राएं दिशा, धनंजय, अनामिका, जाह्नवी, श्वेता, अंशिका,आकांक्षा, खुशी शुक्ला,

पौधरोपण करते हुए शिक्षकगण व अन्य

आदि ने उपस्थित रहे। इसी तरह नरैनी में सीताराम समर्पण महाविद्मालय में विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर महाविद्मालय के डा. रमाकान्त द्विवेदी वरिष्ठ प्राध्यापक भूगोल, प्राचार्य डा. डीसी गुप्ता, प्राध्यापक डा. शिवगोपाल तिवारी इतिहास, अतुल कुमार वनस्पति विज्ञान ,राघवेन्द्र त्रिपाठी ,डा. ममता त्रिवेदी प्राचार्य महिला पार्वती महाविद्मालय नरैनी,  पवन कुमार सरदार वल्भभाई पटेल महाविद्मालय, अमित दिक्षित डा रामनोहर लोहिया महाविद्मालय करतल की उपस्थित में एक आक्सीजन पौधा का रोपण किया  डा. रमाकान्त द्विवेदी ने महाविद्मालय में विगत दिनों बढ़ते तापमान वृद्धि पर चिंतित रहे पर्यावरण संतुलन के लिये डा. द्विवेदी ने सभी को आगामी वन महोत्सव में वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया और कहा कि वृक्ष नही तो कल नही। इसी के तहत डा. द्विवेदी ने अपने गांव ठेकेदार तिवारी का पुरवा में आज 10 पौधों का रोपण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages