वीरांगना दुर्गावती का मनाया बलिदान दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 24, 2024

वीरांगना दुर्गावती का मनाया बलिदान दिवस

सपाईयों ने पराक्रम साहस व वीरता पर डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी कार्यालय में सोमवार को वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। महारानी ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। पुण्यतिथि की अध्यक्षता जिला महासचिव चौधरी मंजर यार व संचालन की जिम्मेदारी वरिष्ठ समाजवादी नेता कपिल यादव ने निभाई। जिला उपाध्यक्ष सुरिज पाल रावत ने महारानी के पराक्रम साहस और वीरता पर प्रकाश डाला। बताया कि गोंड आदिवासी समाज आज के दिन

वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।

को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं। इस मौके पर डा रामनरेश पटेल, अरुण यादव, हाजी सिराज, राम बाबू यादव, श्रीचंद विश्वकर्मा, रिशु तिवारी, नरेंद्र लोधी, अजय कुमार, पवन द्विवेदी, शमीम अहमद, कामता प्रसाद, बबलू यादव, अभिषेक दिवाकर, रोहन सिंह, सूरज सिंह, मो. साबिर, मुंशीलाला, जगजीवन विश्वकर्मा, बलराम विश्वकर्मा, राजेश बाल्मीकि, ननका आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages