मतभेद भुलाकर फिर एक साथ रहने को राजी हुआ दंपति - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

मतभेद भुलाकर फिर एक साथ रहने को राजी हुआ दंपति

परिवार परामर्श केंद्र में दंपति के बीच कराया गया समझौता

बांदा, के एस दुबे । आपसी मतभेद और पारिवारिक समस्याओं से अलग रह रहे दंपति को परिवार परामर्श केंद्र में बुलाया गया। वहां पर दोनो पक्षों के बीच बातचीत करते हुए सभी गिले शिकवे दूर किए गए। दंपति फिर एक साथ रहने के लिए राजी हो गया। एसपी के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत परिवार परामर्श केन्द्र बांदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी मतभेद को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए 01 परिवार को टूटने से बचाया। गौरतलब हो कि थाना फतेहगंज क्षेत्र की रहने वाली जाहिदा द्वारा अपने पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। परिवार परामर्श केंद्र की टीम

परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद टीम के सदस्य और दंपति

द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें  परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया। दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनों पक्षो द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने की सलाह दी गई। समझौता कराने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुपमा तिवारी, काउंसलर प्रदीप तिवारी, काउंसलर सुरेश चन्द्र जायसवाल, महिला कांस्टेबल आशा वर्मा, उर्दू अनुवादक  कनीज़ ज़हरा शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages