चेयरमैन ने ईदगाह की साफ-सफाई का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

चेयरमैन ने ईदगाह की साफ-सफाई का लिया जायजा

पर्व के दिन पानी का टैंकर खड़ा करवाने की दी हिदायत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी 17 जून को होने वाले ईदुल अजहा पर्व के मद्देनजर शनिवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने सभासदों संग ईदगाह पहुंचकर साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्व के दिन पानी के टैंकर खड़े किए जाएं। जिससे यहां आने वाले नमाजियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताते चलें कि ईदुल अजहा का पर्व सोमवार को समूचे जनपद में मनाया जाएगा। ईद व बकरीद की नमाज ईदगाह परिसर में अदा की जाती है। इसलिए पर्व से पहले ही जहां ईदगाह कमेटी द्वारा व्यवस्थाएं दुरूस्त करनी शुरू कर दी जाती है वहीं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद के कंधों पर रहती है। ईदुल अजहा पर्व को लेकर पालिका के सफाई विभाग की ओर से ईदगाह जाने वाले के दोनों ओर की नालियों सहित फुटपाथ व सड़क को साफ-सुथरा किए जाने का काम एक सप्ताह से चल रहा है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए चेयरमैन राजकुमार मौर्य अपने बोर्ड के सदस्यों के साथ ईदगाह

ईदगाह का निरीक्षण करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

परिसर पहुंचे और उन्होने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने सफाई कर्मियों को हिदायत दिया कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इस समय भीषण गर्मी का मौसम है। इसलिए पर्व के दिन नमाज के वक्त ईदगाह परिसर में पानी के टैंकर खड़े किए जाएं। जिससे यहां नमाज पढ़ने आने वाले लोगों को पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, संजय लाला, नफीस अहमद, अतीश पासवान, भिक्खू मामा, शहजाद अनवर, ऋतिक पाल, विवेक यादव, गुड्डू यादव, आशु, मो साबिर, राम सिंह पटेल, आफताब अहमद, अरुण यादव, पवन द्विवेदी, मो. आरिफ गुड्डा के अलावा अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ एवं मो. हबीब भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages