जमीन बेंचने से मना किया तो मिली धमकी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

जमीन बेंचने से मना किया तो मिली धमकी

पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जमीन बेंचने से मना करने पर धमकियां मिलने पर एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कल्याणपुर थाना के पहुर गांव के रहने वाली शीलवती पत्नी राम सिंह परिहार, रेखा सिंह पत्नी जय सिंह परिहार ने बताया कि उनकी जमीन खसरा संख्या 355 जो कि ग्राम पहुर तहसील बिंदकी में स्थित है। कुछ लोग जबरदस्ती उन पर एवं उनके परिवार पर जमीन बेंचने के लिए दबाव बना रहे हैं लेकिन इन लोगों ने जमीन बेंचने से मना कर दिया तो वह दबंग लोग जान से मारने एवं

एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। जिससे उसका परिवार परेशान रहता है। इन लोगों ने आरोप लगाया कि वह दबंग व्यक्ति गांव के एक व्यक्ति को मिलाकर फर्जी शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि शिकायत की जांच करवा ली जाए और फर्जी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में यह लोग फिर इस तरीके की धमकी ना दे सके और बेवजह परेशान भी ना कर सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages