बाढ़ से बचने के लिए जागरूक कर रही एनडीआरफ टीम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

बाढ़ से बचने के लिए जागरूक कर रही एनडीआरफ टीम

मंगलवार को एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सर्पदंश और पानी में डूबते हुए लोगों को बचाने पर भी दी जानकारी

बांदा, के एस दुबे । एनडीआरएफ की टीम नदी किनारे बसे गांवों के साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरार कर रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को एनडीआरएफ टीम के द्वारा बाढ़ की आपदा से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। तहसील बबेरू के गांव मर्का, के मजरे हरीपुर,बरुआ कछार, कछार, भैरफ, मिर्जापुर, समगरा, में लखनऊ से आयी एनडीआरएऊ टीम ने भ्रमण कर आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली। गांव के लोगों को इक_ा करके आपदा से निपटने के बारे में जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा आपदा में होने वाले नुकसान से मिलने वाली सहायता के बारे में लोगों को अवगत कराया। आपदा से निपटने जैसे सर्पदंस से बचने और

नदी किनारे बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करती एनडीआरएफ की टीम

बाढ और आग आदि से निपटने बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दी। एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी टीम ने बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट कि संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। इस दौरे में एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर निरीक्षक अजय सिंह के साथ 10 सदस्यीय टीम लखनलाल सिंह राजपूत
एनडीआरएफ टीम के सदस्य बातचीत करते हुए

तहसीलदार की उपस्थिति में तहसील सभागार में उपस्थित सभी राजस्व के अधिकारियों को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के माध्यम से होने वाली देवी आपदाओं के बारे में बचने के उपाय जैसे बाढ़ के द्वारा लोगों को कैसे बचाया जाए, डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, सर्पदंस से लोगों को कैसे बचाया जाए आकाशीय बिजली से कैसे बचा जाए और सीपीआर देकर लोगों की जान को कैसे बचाया जाए, आदि के बारे में सभी कर्मचारियों को क्लास के माध्यम से अवगत कराया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages