कोनिया गांव में जल भराव से ग्रामीणों को दिक्कत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

कोनिया गांव में जल भराव से ग्रामीणों को दिक्कत

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ ब्लाक के कोनिया गांव में समुचित जल निकासी न होने से गांव की गलियों में जल भराव से प्रदूषण फैल रहा है। लोग बीमार हो रहे हैं। आवागमन में ग्रामीणों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। गुरुवार को प्रधान-सचिव गांव में फैली गंदगी को दूर करने के प्रयास नहीं कर रही। गांव के लोग संबंधित अधिकारियों के ऑफिसों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। लोगों ने बताया कि कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस बाबत गांव के लोगों ने

जल भराव दिखाता ग्रामीण।

मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या निदान की मांग की है। गांव के लोगों ने बताया कि विकास के नाम पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। कहां खर्च हो रहे हैं, किसी को पता नहीं है। प्रधान-सचिव की करस्तानी का नमूना गांव की बजबजाती नालियों में गोते लगा रही हैं। संबंधित गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंटरबांट हो रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages