उलाहना देने पर किसान को दबंगों ने दौड़ाया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 8, 2024

उलाहना देने पर किसान को दबंगों ने दौड़ाया

तोड़ डाला बिजली का खम्भा

चित्रकूट. सुखेन्द्र अग्रहरि । रैपुरा थाना क्षेत्र के इटवां गांव के मजरा चिचुराहा पुरवा में किसान दिलीप सिंह पुत्र कल्पनाथ ने थाने समेत विद्युत अभियंता को लिखे पत्र में कहा कि बीती रात मजरे के मनोज कुमार व रमेश पुत्र शिवरतन लोध तथा रोहित कुमार पुत्र रामकिशुन ने आवारा जानवरों को खेतों की ओर तरफ छोड़ दिया। उनके खेतों में हरी सब्जियों को जानवरों ने नष्ट कर दिया। उलाहना देने गये तो दबंगों ने गाली-गलौज कर दौड़ा लिया। इतने से मन नहीं भरा तो दबंगों ने गुस्से में उनके ट्यूबवेल तक आने वाली 11 हजार वोल्ट तार के खम्भे तोड़ डाले।

 टूटा पडा खम्भा।

ये मामला है शुक्रवार की रात का। बताया गया कि पीड़ित ने दबंगों पर आरोप लगाया कि इनके परिवार के शिवशेखन पावर हाउस बोड़ीपोखरी में विद्युत अपरेटर पद पर कार्य करते हैं, जो परिजन रोहित पुत्र रामकिशुन व शिवरतन पुत्र ब्लाथू लोध की घर के अंदर लगी आटा चक्की व बोर चोरी से चलवाते हैं। विद्युत चोरी के मामले की जानकारी लाइनमैन को है। सब पैसों की सांठगांठ से कोई कार्यवाही नहीं करते। आज तक कोई जांच भी नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि बोड़ीपोखरी में तैनात विद्युत अपरेटर की पहुंच विभागीय अधिकारियों तक है। मजरे में कई अवैध बोर चोरी से चलते हैं। सवाल है कि गांव-गांव विद्युत कर्मचारियों के साथ सचल दस्ता इन मजरों में क्यों नहीं जाते। लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages