विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । क्षेत्र कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में सरकारी सुविधाओं के नाम पर बरसती आग में पीने के लिए ठंडे पानी तक की व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र की इकलौती कृषि उत्पादक मंडी किशनपुर में वैसे तो सुविधाओं का अभाव है। बाउंड्री टूटी पड़ी है, साफ सफाई के नाम पर बबूल का जंगल खड़ा है परंतु बरसती आसमानी आग में भी किसानों को पीने के लिए ठंडा पानी नसीब नहीं है। मंडी परिसर में लगे एक हैंडपंप में मोटर
सरकारी हैंडपम्प में मोटर लगाकर रखी गई पानी की टंकी। |
डालकर प्लास्टिक की टंकी रख दी गई है जिससे दोपहर में उबलता पानी निकलता है। जहां किसानों को ठंडा पानी पीने के लिए बीस रूपए खर्च करने पड़ते हैं। मंडी सचिव ने बताया कि ताजे पानी की व्यवस्था रहती है, ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment