महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाना उद्देश्य : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 26, 2024

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाना उद्देश्य : डीएम

न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिडेट की खाद्य प्रसंस्करण इकाई के निर्माण का शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील के अंतर्गत ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया में न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की खाद्य प्रसंस्करण इकाई के निर्माण का जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने डीसीएनआरएलएम से कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाये, जिससे कि महिलाएं आगे बढ़ सके व हुनर पाकर अपनी आमदनी बढ़ा सके और सरकार द्वारा अनुदान साथ ही प्रशिक्षण देकर उनकी मदद भी की जाये। उन्होंने कहा कि महिलाओ के पास इच्छाशक्ति/कार्य करने की मंशा होना चाहिए तभी सशक्त बन सकेगी। शासन की मंशा है कि

प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित करतीं डीएम सी. इन्दुमती।

महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है इसके लिए महिलाओ के आमदनी का जरिया बढ़ाना होगा जिससे कि अपने विकास के साथ है अपने परिवार का भी विकास कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सके। उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक भी किया और कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने प्रगतिशील कृषकों मोतीलाल, भोला द्विवेदी, सुनील, राजेन्द्र, उदय नारायण मिश्रा, अनिल द्विवेदी, रामनरेश मिश्रा,  सूरजकली, अविनाश त्रिवेदी, उदय सिंह, अमरेंद्र नाथ दीक्षित, विनोद कुमार को अंगवस्त्र, शील्ड देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया और कहा कि इच्छुक कृषको को अपने साथ जोड़कर उन्नतशील कृषक बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों से कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई (प्रोसेसिंग यूनिट) में नवयुवक एवं नवयुवतियों व महिलाओ को प्रशिक्षित कर गांव के लोगो को ही रोजगार देने के साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार किए जाने वाले उत्पाद को क्षेत्रीय कृषकों से ही कच्चा उत्पाद खरीदे। कृषकों को अच्छी पैकेजिंग के बारे व बाजार में उत्पाद का सही मूल्य दिलाने का प्रशिक्षण/जानकारी दें। साथ ही इस गांव को विकसित और जीडीपी बढ़ाने में मदद करें। कार्यक्रम में न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना एवं अन्य अधिकारियो को अंगवस्त्र, शील्ड व मिलेट्स से बने उत्पाद देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह आलमपुर गेरिया की बीसी सखी रोशनी देवी, मां सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम उकाथू की बीसी सखी हेमलता ने अपनी कहानी अपनी जुबानी से बताया कि हम स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बीसी सखी का कार्य कर नागरिकों की बैंकिंग सेवाओं में उनकी सहायता कर महीने में कमीशन से लगभग आठ से दस हजार रुपए तक की आमदनी हो जाती है, जिससे हम लोगो को समाज सेवा के साथ ही सम्मान भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी खागा, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, डीसीएनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी धाता, न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारी सीईओ प्रदीप द्विवेदी, आरडी हेड न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स डा. विजया त्रिपाठी, विप्रो के आईटी सेक्टर रिजवान मिर्जा, हिमांशु सहित भरी संख्या में कृषक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages