जिला अस्पताल में अब आसानी से हो सकेंगे अल्ट्रासाउंड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 8, 2024

जिला अस्पताल में अब आसानी से हो सकेंगे अल्ट्रासाउंड

अस्थाई तौर पर अल्ट्रासाउंड में सहयोग करेंगे प्राइवेट चिकित्सक

डीएम ने चिकित्सकों के साथ बैठक कर बनाया रोस्टर

दो नए चिकित्सकों की तैनाती न होने तक जारी रहेगी अस्थाई व्यवस्था

बांदा, के एस दुबे। जिला पुरुष अस्पताल में दो और महिला अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड मशीन है। जबकि चिकित्सक एक है। ऐसे में दो मशीनें बंद पड़ी हुई है। शासन को दो चिकित्सकों की तैनाती किए जाने के लिए लिखा गया है। तब तक अस्थाई व्यवस्था किए जाने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्राइवेट चिकित्सकों से सहयोग मांगा गया है। जिलाधिकारी की निगरानी में रोस्टर बनाया गया है, रोस्टर के मुताबिक प्राइवेट चिकित्सक अल्ट्रासाउंड व्यवस्था में सहयोग करेंगे।

प्राइवेट चिकित्सकों के साथ बैठक करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

मालुम हो कि जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण अल्ट्रासाउंड में दिक्कत हो रही थी। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में तीन मशीनें होने के बावजूद एक चिकित्सक है। ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्राइवेट चिकित्सकों को अस्थाई तौर पर तैनात किया गया है। रोस्टर के मुताबिक डा. अतुल सक्सेना 13 जून से 15 जून तक, डा. अखिलेश 17 जून से 19 जून, तक, डा. हर्ष भार्गव 24 से 26 जून तक, डा. रफीक 27 से 29 जून तक, पहली जुलाई से 03 जुलाई तक डा. एसके सिंह, चार जुलाई से छह जुलाई तक डा. केपी तिवारी 08 जुलाई से 10 जुलाई तक, डा. प्रमोद पाण्डेय 11 जुलाई से 13 जुलाई तक, डा. शहनाज जो कि उपरोक्त तिथियों में जिला चिकित्सालय पुरुष में व महिला चिकित्सालय में 20 से 22 जून तक डा. प्रज्ञा प्रकाश और 24 से 26 जून तक, डा. संगीता सिंह, 27 से 29 जून तक, डा. नीतू अपना-अपना सहयोग प्रदान करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे। इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट संदीप, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके गुप्ता. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डा. सुनीता सिंह सहित जनपद के समस्त प्राइवेट डाक्टर्सगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages