भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 8, 2024

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग

बांदा, के एस दुबे । किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। पैलानी तहसील क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष कामता प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में सैकड़ों किसानों ने तहसील परिसर में मासिक बैठक कर पैलानी एसडीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि पिछले वर्ष रबी सीजन में आकस्मिक वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों का भारी नुकसान हुआ था। शासन की ओर से दैवीय आपदा मानते हुए मुआवजा भी दिया गया था लेकिन बैंक व सहकारी समितियां के माध्यम से किसानों ने बीमा कराया था जिसका प्रीमियम भी बीमा कंपनी को दिया गया था लेकिन अभी तक फसल बीमा का क्लेम नहीं दिया गया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसपुरा में

ज्ञापन सौंपत भाकियू पदाधिकारी

गौशाला न होने के कारण अन्ना गोवंश फसलों का भारी नुकसान करते हैं तथा दुर्घटना का कारण बनते हैं,इसलिए जसपुरा में गौशाला बनवाया जाए। रामपुर के उजागर डेरा से भौरा रोड संपर्क मार्ग दो साल में ही ध्वस्त हो गया है। रोड की मरम्मत कराई जाए। राजकीय नलकूप संख्या 84 कानाखेड़ा 1 वर्ष से बंद है चालू कराया जाए। तहसील पैलानी अंतर्गत बैंकों द्वारा किसान सम्मन निधि की धनराशि बचत खाते से नहीं दी जाती है। बचत खाते होल्ड कर दिए जाते हैं। सम्मान निधि का पैसा दिलाया जाए।ब्लाक जसपुरा के अधिकतर गांवों में नमामि गंगे परियोजना के द्वारा रास्ते खोद दिए गए थे जो अभी तक बनाए नहीं गए हैं, जिनको तत्काल प्रभाव से बनवाया जाए। जसपुरा से रामपुर का रास्ता बनवाया जाए। इस मौके पर बैजनाथ अवस्थी, मनोज द्विवेदी, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सुरेश सिंह, रमेश सिंह, रामराज बहादुर सिंह, रणधीर सिंह चौहान आदि किसान नेता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages