नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारियों पर हुई समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा तैयारियों पर हुई समीक्षा

जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को जनपद में चयनित 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण व सुचितापूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा को सकुशल आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है, सम्बन्धित अधिकारी अपनी ड्यूटी के बारे में दिशा-निर्देशों को भली-भांति अध्ययन कर लें। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्रों में बेहतर फर्नीचर, प्रकाश एवं लाइट की समुचित व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी, साफ-सफाई तथा मोबाइल को जमा करने हेतु कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम, साथ में एसपी

उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर नही जायेगा। परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी मात्र तीन सामान पेन, पहचान पत्र और एडमिट कार्ड ही लेकर जायेगें। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और 03 से 05 बजे तक आयोजित की जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी संचालित रहेगें। एक कन्ट्रोल रूम भी बनाया जायेगा तथा सभी परीक्षा केन्द्रों में कडी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को सिटिंग प्लान समय से तैयार करने तथा परीक्षा हेतु समय से सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यह परीक्षा जनपद के विभिन्न 10 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी। उन्होंने स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का कल सघन निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चेक कर लें एवं जो कमी है। उनको ठीक करायें। सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी से साथ रूट तय कर लें। सभी ड्यूटी में लगे अधिकारी आपस में समन्वय करते हुए अपनी टीम के अधिकारियों का मोबाइल नम्बर अवश्य रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध रहें तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारी अपने परिचय पत्र के साथ ड्यूटी में तैनात रहेगें। कोई भी अधिकारी मोबाइल फोेन लेकर नही जायेगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्स्थायें अवश्य चेक कर लें और परीक्षा केन्द्र के आस-पास अनावश्यक भीड नही रहने पाये। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में परीक्षा के दौरान तैयार किये जाने वाले प्रारूपों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अभ्यर्थियों के सामान व मोबाइल फोन को गेट में जमा करने हेतु एक अलग कक्ष बनाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इस परीक्षा को गम्भीरता से लेते हुए दिये गये निर्देशों का अक्षरस: पालन कर परीक्षा को सम्पन्न करायें।परीक्षा में गडबडी करने वाले अराजकतत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों के बाथरूमों को ठीक प्रकार से चेक कर लें, किसी भी प्रकार की सामग्री वहां पर न रहने पाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त उप जिलाधिकारी, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages