स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी, तिरंगे को किया सैल्यूट

बबेरू क्षेत्र में भी शान से फहराया गया तिरंगा

बांदा, तिंदवारी, बबेरू, के एस दुबे । कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। विकासखंड कार्यालय ,पुलिस थाना, सहकारी समिति उत्तरी, दक्षिणी ,सहकारी संघ , सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज ,किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,देवी दयाल पब्लिक स्कूल, बाल विद्या निकेतन सिटी मांटेसरी, बीएन गुप्ता इंटरनेशनल स्कूल, स्वामी दीन बालिका इंटर कॉलेज, अमरज्योति इंटर कॉलेज मुंगूस ,सत्य नारायण इंटर कॉलेज, क्षेत्रीय शिक्षा संसाधन केंद्र,सरस्वती शिशु मंदिर, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राम पंचायत के अमृतसरोवर में झंडारोहण सेमरी बेंदा , वासिपुर ,जौहरपुर ,माटा,संहिगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक में तिरंगा झंडा लगाकर रैली निकालते लोग

,खौडा मुंगुस ,परसौडा ,तेरहीमाफी, बिछवाही ,भुजौली,छिरौंटा पिपरगंवा ,सादीमदनपुर ,लालबहादुर शास्त्री विद्यालय मे किया गया ।इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली ध्वजारोहण किया गया। विकासखंड अधिकारी रामखेलावन ,ब्लॉक प्रमुख दीप शिखा सिंह ,बीओ राजेश कुमार ,सहकारी समिति अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ,श्रवण कुमार शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा साहू ,रमेश चंद साहू ,अजय प्रताप सिंह , नगर पंचायत अधिशासी अभियंता प्रदुम्नन कुमार ,विद्युत विभाग के अवरअभियंता मोहित सिंह, जल संसाधन के धनंजय श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए हौसलाफजाई की। इसी तरह बबेरू
पैलानी में तिरंगे को सैल्यूट करते एसडीएम व अन्य

तहसील मे उपजिला अधिकारी नमन मेहता ने किया जेपी शर्मा इंटर कॉलेज मे झंडा रोहण प्रधानाचार्य श्याम मनोहर राव ने किया नगर पंचायत में झंडारोहण अध्यक्ष सूर्यपाल यादव ने किया महर्षि कन्या इंटर कॉलेज में झंडारोहण सासंद कृष्णा पटेल ने किया लोकेन्द सिह व सासद ने मेघावी छात्राये को सम्मानित किया पबंधक प्रताप सिंह सचान ने स्वागत किया आभार प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने किया संचालन विवेक गुप्ता ने किया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बबेरू में झंडारोहण प्रधानाचार्या तारा शर्मा ने किया अतिथि के रूप मे नायब तहसीलदार मनोहर सिह रहे संचालन मइयादीन ने किया विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में झंडारोहण प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी ने किया प्रबन्धक विश्वेश्वर पांडेय ने सभी का आभार जताया इसके अलावा स्व हरी प्रसाद सिगरौर आवासीय इंटर विद्यालय मे झंडारोहण पूर्व जिला पंचायत सदस्य संचालक गजेंद्र सिंह पटेल ने किया इसके अलावा सुकदेव सिंह लव कुश महाविद्यालय मे पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने किया महर्षि गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में
बबेरू में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं

झंडारोहण डॉ रुचि गुप्ता ने किया सा०स्वास्थ्य केन्द्र मेअधीक्षक डा ऋषिकेश ने किया ब्यौजा इंटर कालेज मे प्रधानाचार्य महेश कुशवाहा ने किया गजपाल सिंह महाविद्यालय बड़ागांव में प्रबंधक अरुण सिह पटेल द्वारा झंडारोहण किया गया राजकुमार सिंह महाविद्यालय अरथरा में झंडारोहण प्रबंधक गऊदीन सिंह पटेल ने किया गया प्रसाद महाविद्यालय भभुवा में झंडारोहण प्रबंधक राम किशोर सिंह ने किया मुनीम सिंह एजुकेशन सेंटर में प्राचार्यअवनीश गुप्ता ने किया मंगलीराम ममोरियल इंटर कालेज मे प्रबन्धक बाबूलाल यादव ने किया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ने प्रभारी वार्डन स्मृति गुप्ता ने झंडारोहण किया सनराइज इंटर कालेज मे प्रबन्धक राजीव शर्मा ने किया क्षेत्रों में भी झंडारोहण कर अमरशहीदो को याद किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages