हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 6, 2024

हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी

भाजपा कार्यालय में आयोजित होने वाली कार्यशाला की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

पार्टी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर बनाई रणनीति

बांदा, के एस दुबे । राष्ट्र की एकता और अखंडता के संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ भाजपा विगत वर्षों से हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनायेगी। इसके लिए आगामी आठ अगस्त को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होने वाली जिला कार्यशाला के लिए पदाधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को जिला पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों हेतु अपेक्षित योजना बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि 8 अगस्त को, दिन में 2:30 बजे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्रभारी अनूप गुप्ता एम एल सी उपस्थित रहेंगे। 11,12,13 अगस्त में प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के नेतृत्व में तिरंगा

पार्टी कार्यालय में बैठक करते भाजपाई

यात्रा आयोजित होगी। 12 से 14 अगस्त तक महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आस पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा। 13 से 15 अगस्त तक महापुरूषों एवं भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर माल्यार्पण कार्यक्रम चलेगा। 13,14 व 15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यावसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए जिला उपाध्यक्ष जागृति वर्मा को जिला संयोजक, जिला मंत्री पंकज रैकवार तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनायेगी। इसके अन्तर्गत जिला स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन कर विभाजन के काले अध्याय को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि दी जायेगी। इस कार्यक्रम के लिए जिला मंत्री डा. मनीष गुप्ता को संयोजक बनाया गया है। बैठक का संचालन महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया। बैठक में जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, सीताराम वर्मा, जिला मंत्री राजर्षी शुक्ला और दिनेश यादव, डा. रागिनी शिवहरे, मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल, कार्यालय प्रभारी दिलीप तिवारी, सोशल मीडिया जिला संयोजक दीपक राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages