पारदर्शिता से करें शिकायत निस्तारण: प्रमोद झा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

पारदर्शिता से करें शिकायत निस्तारण: प्रमोद झा

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसडीएम प्रमोद कुमार झा व सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस में 49 फरियादियों की समस्यायें सुनीं। मौके में चार मामलों का निस्तारण हुआ। अन्य पत्रों की जांच को राजस्व व थाना की टीमों से जांच बाद निस्तारण कराया जाएगा। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में पूर्व की शिकायतों पर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये। एसडीएम ने समीक्षा कर बताया कि तहसील समाधान दिवस में 49

 तहसील में समस्यायें सुनते एसडीएम-सीओ।

मामलों के सापेक्ष चार निपटे। शेष के निस्तारण को राजस्व व पुलिस टीम गठित की गई है। बिना भेदभाव के वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में निस्तारण होगा, ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पडे। इस मौके पर एसडीएम न्यायिक फूलचंद यादव,  प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, एडीओ कृषि धीरेन्द्र यादव, विजय राघव, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामनिवास शुक्ला, प्रदीप तिवारी, कपिलमुनि पाण्डेय, अवधेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages