कोलकाता घटना पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 17, 2024

कोलकाता घटना पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल जारी

डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पश्चिम बंगाल प्रांत के कोलकाता की घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल लगातार जारी है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना को लेकर जहां गुस्से का इजहार किया वहीं दिवंगत बेटी को न्याय दिलाए जाने की आवाज बुलंद की गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव के नेतृत्व में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजकर अवगत कराया कि कोलकाता की घटना ने एक बार फिर समाज को सोंचने पर मजबूर कर दिया है। आज देश के अस्पतालों में चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार के खतरों व भय के बीच काम करना पड़ रहा है। अक्सर

हड़ताल कर डीएम को ज्ञापन देने जाते चिकित्सक।

अस्पताल में घटनाएं होने के बाद चिकित्सक वर्ग को न्याय नहीं मिल पाता। आज चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित है। कोलकाता की घटना से निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच करने की मांग देश भर के चिकित्सक कर रहे हैं और आंदोलन के लिए बाध्य हैं। इस प्रकरण में कार्रवाई कुछ ऐसी होनी चाहिए जिसका कठोर संदेश अराजकतत्वों पर जाए। मांग किया कि कोलकाता केस के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर मामले में त्वरित सुनवाई कर दोषियों को अधिकतम सजा दिलाई जाए, डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए, सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए व राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को देश के किसी भी इलाके में काम कर रहे मेडिकल छात्रों व सभी आधुनिक चिकित्सा डाक्टरों की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने का अधिकार दिया जाए। उधर नर्सिंग होम ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अमित शर्मा के नेतृत्व में जिले के चिकित्सकों ने हड़ताल की और कोलकाता कांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की आवाज बुलंद की। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages