बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के जैव प्रद्योगिकी अभियन्त्रिकी (आई. ई.टी.) एवं जैव प्रद्योगिकी.. जे.सी.बोस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 20, 2024

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के जैव प्रद्योगिकी अभियन्त्रिकी (आई. ई.टी.) एवं जैव प्रद्योगिकी.. जे.सी.बोस

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

वरिष्ठ पत्रकार

उत्तर प्रदेश, झांसी - जीवन विज्ञान संस्थान विभागों के सयुक्त प्रयास से वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय एवं डॉ. हेमंत कुमार को यूपी.सी.एस.टी. (उत्तर प्रदेश कौंसिल ऑफ़ टेक्नोलॉजी) लखनऊ से “बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्थाई कृषि को बढ़ाने हेतु कीटनाशक विषाक्तता की कार्य प्रणाली एवं प्राकृतिक कीटनाशकों की पहचान” विषय में शोध हेतु रू.14.36 लाख का प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ| उक्त प्रोजेक्ट की स्वीकृति पर माननीय कुलपति प्रोफेसर


मुकेश कुमार पाण्डेय ने बधाई दी एवं भविष्य में और भी अच्छे शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित किया | इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, डीन साइंस प्रोफेसर आर. के. सैनी., डॉ प्रकाश चन्द्र, अनिल बोहरे, अतुल खरे आदि उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages