किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता : डीएम

किसान दिवस में आई विभिन्न समस्याएं, डीएम ने विभागाध्यक्षों को दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में डीएम ने निर्देशित किया कि यदि कृषि अथवा उससे संबद्ध विभागों से इतर यदि कृषकों से शिकायत प्राप्त होती है तो उन विभागाध्यक्षों को निराकरण हेतु सक्षम स्तर सश्नपत्र निर्गत कराकर प्रेषित कराया जाये एवं उन्हें अगली बैठक में अनुपालन आख्या/निस्तारण आख्या के साथ बैठक में प्रतिभाग किये जाने हेतु आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी के समक्ष कृषकों ने सामूहिक रूम से फसल बीमा का प्रीमियम बैंकों द्वारा बिना कृषक स्वीकृति के काटे जाने की शिकायत की। डीएम ने कृषकों को सामूहिक रूप से इस संबंध में समस्या के निराकरण कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिए जाने हेतु कहा। ताकि इस सम्बन्ध में उनके स्तर से शासन स्तर से पत्राचार कर समस्या का निदान कराया जा सके। ने अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया कि नहर संचालन के मील संख्या पर दो कर्मचारियों की तैनाती कराये जाने हेतु सक्षम स्तर से वार्ता कर आवश्यक

किसान दिवस में समस्याएं सुनतीं डीएम सी. इन्दुमती।

कार्यवाही की जाये। ताकि जनपद को आवंटन के अनुसार नहर जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके। यदि उनके स्तर से यह सम्भव न हो तो जिलाधिकारी स्तर से पत्र निर्गत कराकर समस्या का निराकरण कराया जाए। डीएम ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने, उर्वरक समितियों में डीएपी उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा डीएम ने किसानों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों की शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी प्रीतम सिंह ने ग्राम अतरहा ब्लाक हंसवा के प्राथमिक पाठशाला के पास लगे ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने एवं विद्युत लाइन को सही कराये जाने, शाह पावर हाउस को विस्तार करते हुए अलग विद्युत लाइन बनाये जाने की मांग की। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित संज्ञान लेकर गुणवत्तापरक निराकरण कराया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं बिन्दकी, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक सहायक निदेशक मत्स्य, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, प्रगतिशील कृषक लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम, रमाकान्त त्रिपाठी सहित अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।

शिकायतों का सात दिवस में निस्तारण कराने के निर्देश

फतेहपुर। जिलाधिकारी ने गत बैठक में किसान नेता नरसिंह पटेल व गया प्रसाद पुत्र शिवबालक निवासी ग्राम चंदनमऊ खागा की शिकायत के क्रम में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय एवं सहायक अभियन्ता विद्युत भंडार गृह द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने क्रम में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत तृतीय को तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश देते हुए प्रकरण का पटाक्षेत्र सात दिवस के अंदर किये जाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार गत बैठक में प्राप्त शिकायत छोटेलाल निवासी ग्राम कोण्डार द्वारा महाखेडा के अन्दर कोण्डार माइनर पर पुलिया निर्माण का निस्तारण न होने के संबंध में उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि प्रकरण के निराकरण हेतु उनके स्तर से पत्र अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को पत्र पुलिया निर्माण कराये जाने हेतु प्रेषित किया जाए एवं प्रकरण का निस्तारण सात दिवस में निस्तारण कराया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages