बारिश के बाद शहर में भीषण जाम, रेंगे वाहन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

बारिश के बाद शहर में भीषण जाम, रेंगे वाहन

जाम के झाम में फंसी रहे कई स्कूल वाहन

फतेहपुर, मो. शमशाद । इन दिनों जिस सड़क से गुजरते हैं वहीं पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इससे बचने के लिए लोग तंग गलियों में घुसते हैं तो इससे वहां भी जाम लग जाता है। बुधवार को दिन भर लोग जाम से कराहते नजर आए। शहर में रोजाना चौतरफा जाम से अब पुलिस भी हलकान हो गई है। दोपहर बाद शहर की स्थिति बहुत खराब हो जाती है। शहर के बाकरगंज से लेकर जिला अस्पताल तक जाम की समस्या आम बात है। बुधवार को भी जाम ने शहरियों को जमकर छकाया। वर्मा चौराहा से लेकर हरिहरगंज तक दोपहर में इतना लम्बा जाम लगा कि लोग

बारिश के बाद जीटी रोड पर लगा जाम।

कराहते रहे। इसमें कई स्कूलों के वाहन भी फंसे रहे। जिससे स्कूली बच्चों को परेशान होना पड़ा। ई रिक्शा व चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ने से इधर भी जाम की समस्या खड़ी हो गई है। इसी तरह से कोतवाली रोड में मुराइनटोला पुलिस चौकी के सामने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए बुलाई गई जेसीबी मशीन के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को मोहल्लों की गलियों से होकर गुजरना पड़ा। ट्रैफिक सिपाहियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages