आधार कार्ड के लिए मुख्य डाकघर में मारामारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 7, 2024

आधार कार्ड के लिए मुख्य डाकघर में मारामारी

प्रतिदिन उमड़ती भीड़, एक ही काउंटर में होता काम

आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट कराने को परेशान लोग

फतेहपुर, मो. शमशाद । आधार कार्ड बनवाने से लेकर आधार अपडेट कराना आसान नहीं है। शहर मुख्यालय स्थित मुख्य डाकघर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही लोगों से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पहले फार्म प प्राप्त करने के लिए सुबह लाइन में लग कर लोग मारामारी करते हुए उसके बाद एक ही काउंटर से हो रहे काम में जूझते नजर आते हैं। यह हाल करीब हर रोज का है। मुख्य डाकघर में बुधवार को सुबह से ही आधार कार्ड के लिए गेट के सामने बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं लाइन में लगी नजर आईं। बताया गया कि इन दिनों आधार कार्ड को अपडेट कराए जाने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं। हालांकि बैंकों में भी आधार कार्ड

मुख्य डाकघर के बाहर लगी भीड़।

अपडेट होने की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन शहर में बैंकों में यह व्यवस्था नहीं है। इन दिनों शहर में सिर्फ प्रधान डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाने से संबंधित कामकाज होने के कारण यहां भारी भीड़ उमड़ रही है। जहां आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आए लोगों को काफी इंतजार करना पड़ता है। वहीं डाक प्रशासन की मानें तो आधार कार्ड अपडेट करने के लिए प्रधान डाकघर में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विभाग की ओर से इस कार्य के लिए समय भी बढ़ा दिया गया है। सभी काम किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages