जीजा को लूटने वाला साला और उसका साथी गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 4, 2024

जीजा को लूटने वाला साला और उसका साथी गिरफ्तार

सूचना के दो घंटे के भीतर मटौंध पुलिस को मिली कामयाबी

मोहन पुरवा जंगल के पास अंजाम दी गई थी लूट की घटना

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को मटौंध थाना क्षेत्र में मोहन पुरवा जंगल के समीप साले ने अपने साथी के साथ जीजा को तमंचा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले थे। पीड़ित की सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने दो घंटे बाद ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा व कारतूस के साथ पीली धातु की चेन भी बरामद की गई है। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के तहत मटौन्ध पुलिस ने जीजा के साथ अवैध तमंचा के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले साले व उसके साथी को सूचना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की

पुलिस गिरफ्त में लूट के दो आरोपी

घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस व लूट के पीली धातु के चेन बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि रविवार को जनपद महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले रामजी पुत्र हरिवंश सिंह द्वारा थाना मटौन्ध पर सूचना दी कि तीन अगस्त की सुबह मोहन पुरवा से जंगल जाने वाले रास्ते पर उसके साले रामजी पुत्र निरंजन सिंह द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तमंचा के बल पर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस सम्बन्ध में तत्काल थाना मटौन्ध पर अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना के दो घण्टे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले उसके साले व उसके अन्य साथी को थाना मटौंध क्षेत्र के सेमरिया दाई मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा लूट के पीली धातु के चेन बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामजी सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी मुडेरी थाना मटौन्ध और संजय पाल पुत्र श्रीपाल निवासी मोहन पुरवा थाना मटौन्ध शामिल हैं। एक अभियुक्त प्रांशु यादव पुत्र चेला यादव निवासी मोहनपुरवा थाना मटौन्ध की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में राम मोहन राय प्रभारी निरीक्षक थाना मटौन्ध, उप निरीक्षक मोहम्मद अकरम, भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल सत्येश मिश्र, नीरज यादव शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages