सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने भ्रमण कर जानी समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने भ्रमण कर जानी समस्याएं

शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अव्यवस्थाओं पर किया गौर

ग्रामीणों को दिया आश्वासन, हर संभव समाधान कराएंगे

बांदा, के एस दुबे । गांवों में जिस तरह से शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं, उसको लेकर ग्रामीणों को जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन और प्रशासन की तमाम योजनाओं के संचालित करने और प्रयासों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र का जीवन सुगम और सरल नहीं हो पा रहा है। गुजरात से आई टीम के सदस्यों ने एक दर्जन गांवों का भ्रमण किया और मूलभूत समस्याओं शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी हालात का जायजा लिया। कहा गया कि इन समस्याओं का समाधान कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। अतर्रा क्स्बे में नरैनी रोड पर स्थित विद्याधाम समिति के सचिव राजाभइया के कार्यालय में गुजरात से आई हुई सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम पहुंची। वहां पर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद महुआ ब्लॉक के करीब आधा

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते सामाजिक कार्यकर्ता

दर्जन से ज्यादा गांव में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आदि मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया। सामाजिक कार्यकर्ता सनी के मुताबिक गुजरात से आई हुई 14 सदस्यी सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को नजदीक से देखकर संगठन के द्वारा उन्हें हल करने की रूपरेखा बनाई गई। इसके साथ ही संगठन के सदस्यों से संवाद कर प्रयासों एवं प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। समिति के सचिव राजाभैया ने बताया चिंगारी संगठन द्वारा स्थापित किए गए शिक्षा केंद्र के माध्यम से 10 गांव में 275 ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया है। गरीब तबके से जुड़े हुए किसानों को खेत में बीज बोने सहित उर्वरक की भी मदद लगातार की जा रही है। कहा कि 10 महिलाएं सिलाई सीखकर स्वरोजगार का कार्य कर रही है। कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं का समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अर्चना, मुबीना, विजय बहादुर के अलावा संगठन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages