कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में तीन प्वाइंट से जीती औरैया टीम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 12, 2024

कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में तीन प्वाइंट से जीती औरैया टीम

दूसरे मैच में हरदोई ने 34 प्वाइंट से जीता कबड्डी मैच

बांदा, के एस दुबे । तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा में तीन दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। इसमें पहला मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित बाबूराम पांडेय औरैया के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें औरैया टीम ने तीन प्वाइंट से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में हरदोई ने मैच में जीत दर्ज की। इसके पूर्व बांदा-चित्रकूट सांसद ने फीता काटकर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर फोर कबड्डी चैंपियनशिप का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। इसमें 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके पहले भी तीन दिवसीय इंटरनेशनल महिला खो-खो लीग अस्मिता

कबड्डी प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी

खेलो इंडिया के तहत हुई थी। जिसमें कई प्रदेशों से खिलाड़ियों ने खो-खो में प्रतिभा लिया था। खास बात यह है कि कबड्डी की प्रतियोगिताएं 5 प्ले कोर्ट में मैट पर आयोजित होगी। प्रतियोगिताएं तीन वर्ग के खिलाड़ी के साथ संपन्न होगी, जिससे अंडर–14 अंडर 17 अंडर 19 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। यह आयोजन पहली बार चित्रकूटधाम मंडल में तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा में आयोजित की जा रही है, इन आयोजनों में 24 जिलों के बालक–बालिका वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े धूमधाम से हुआ। बच्चों ने मार्च पास्ट और समूह गीत एवं नृत्य (शिव स्तुति) की। जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद मुख्य अतिथि कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल सांसद ने अशीर्वचन कहे। ललित कुमार कपिल (आरओ प्रयागराज) ने कहा कि बच्चों को आउट गेम खेलना चाहिए, जिसमें बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने
फीता काटकर चैंपियनशिप का शुभारंभ करतीं सांसद कृष्णा शिवशंकर सिंह पटेल

सभी का स्वागत और अभिनंदन किया और बोले कबड्डी ग्रामीण संस्कृति का खेल है शारीरिक तंदुरुस्ती आज के दौर में बहुत जरूरी है। सांसद ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। इस मौके पर विजय कुमार क्रीड़ा प्रभारी, मुकेश केसवानी एजीएम आर्यावर्त तथा एम. डी किरण कुशवाहा, आरके वर्मा, अंकित कुशवाह, ऑफिशियल वीर सिंह गहलोत कानपुर, ओमप्रकाश मिश्रा, मनोज सिंह, प्रेम सिंह झांसी, आदि उपस्थित रहे। प्रथम मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय वर्सेस पंडित बाबूराम पांडे औरैया के बीच खेला गया जिसमें औरैया 3 पॉइंट से जीती और दूसरा मैच हरदोई गोंडा के बीच हुआ, जिसमें हरदोई 34 पॉइंट से जीती।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages