महाविद्यालय गेट में अर्थी रखकर छात्र-छात्राओं ने जताया आक्रोश
प्रवेश सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं छात्र
बांदा, के एस दुबे । पिछले एक पखवारे से छात्र-छात्राएं प्रवेश सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी महाविद्यालय गेट पर रखकर आक्रोश जताया। इसके बाद छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में अर्थी लेकर भ्रमण किया और नारेबाजी की। पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति की प्रतिमात्मक अर्थी लेकर शव यात्रा पूरे महाविद्यालय में निकालने का काम
कालेज गेट पर कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी रखकर बैठे छात्र |
किया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर के गेट में कुलपति की प्रतीकात्मक अर्थी को रखकर आक्रोश जताया। छात्रों ने अंतिम विदाई दी। लगातार पिछले दो सप्ताह से आंदोलन को छात्राएं गति दे रहे हैं। इसके बावजूद बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से महाविद्यालय की सीट नहीं बढ़ाई गई जो कि उनके हक की प्रवेश सीट है, जिसके कारण गरीब छात्राओं में भारी आक्रोश है। उनका भविष्य संकट में है। वहीं कुलपति की प्रतीकात्मक यात्रा अर्थी और शव यात्रा का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं में लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, यशराज गुप्ता, देवेश मोनू, दीपक गुप्ता, योगेंद्र पाल ने कुलपति के प्रतीकात्मक पुतले को कंधा देते हुए अंतिम विदाई दी। वहीं शिवा शुक्ला ने अंतिम रीति रिवाज ब्राह्मण के रूप में निभाने का काम किया। अनुराग गुप्ता ने कहा कि कुलपति की अंतिम यात्रा निकालते हुए उनकी आत्मा से विनती करते हैं कि वह गरीब छात्राओं की आह न लें, उनके दर्द को समझने काम करें और जल्द से जल्द सीट बढ़ाएं। वहीं दूसरी तरफ छात्र नेता सुंदरम ठाकुर ने कहा
कालेज परिसर में अर्थी लेकर जाते छात्र |
कि कुलपति होश में नहीं हैं। इसलिए मजदूर, किसानों, गरीब छात्र और उनके परिजनों की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं। मौजूद शैलेंद्र वर्मा ने कहा शायद अंतिम विदाई के बाद कुलपति की आत्मा हमारी मांगे पूरी कर सकें, तभी छात्रों ने आक्रोश और दर्द बयां किया। इस मौके पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा, स्टूडेंट यूनियन जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष यशराज गुप्ता, दीपक गुप्ता, योगेंद्र, शिवा शुक्ला, सार्थक पटेल ,सुंदरम, सचिन कुमार, देवेश मोनू, उदय प्रताप हर्षित सेन, मोनू यादव, दिव्यांश द्विवेदी, सचिन कुमार, अरविंद ,मिथिलेश, रिचा, काजल, पल्लवी, ज्योति वर्मा, अंशिका सिंह, सपना गुप्ता, सुधा यादव आदि बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment