डीएम-एसपी ने नवरात्रि, दशहरा व अमावस्या पर्व बाबत की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

डीएम-एसपी ने नवरात्रि, दशहरा व अमावस्या पर्व बाबत की बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में नवरात्रि, दशहरा व अमावस्या पर्व के आयोजन को शान्ति समिति की बैठक हुई। शनिवार को डीएम ने त्योहारों में नियमित विद्युत आपूर्ति करने को कहा। बिजली के तार लटक रहे हैं, उसे सही करायें। जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व पर जलापूर्ति रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति करें। नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, चूने का छिडकाव को कहा। विसर्जन स्थल पर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को भ्रमण के निर्देश दिये। गहराई वाले स्थलों पर बैरिकेडिंग व नाव तथा गोताखोर की व्यवस्था को कहा। अग्निशमन को यथासंभव स्थान पर व्यवस्था को कहा। त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर मनायें। किसी की भावनाओं को आहत न होने दें। गाइडलाइन

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

अनुसार पंडालों व मूर्ति विसर्जन होनी चाहिए। मूर्ति विसर्जन तालाबों में होना चाहिए। किसी प्रकार की समस्या होने पर यथाशीघ्र उच्च अधिकारियों को बतायें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बडे पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगायें। महिलाओं, बच्चों व पुरुषों की अलग लाइन दर्शन के लिए लगायें। नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा त्यौहार के अवसर पर निश्चित स्थानों पर देवी प्रतिमायें रोड किनारे न रखें, जिससे कि अनावश्यक समस्या हो। कोई भी अश्लील गाना न बजाये। निर्धारित समय पर ही बंद कर दें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी सदर पूजा साहू, मऊ सौरभ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages