ठेकेदार की मनमानी से एनएच का निर्माण बन्द - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 21, 2024

ठेकेदार की मनमानी से एनएच का निर्माण बन्द

बारिश में सडक पर जगह-जगह गड्ढे

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत राजापुर में लोनिवि प्रयागराज के एनएच राष्ट्रीय राजमार्ग 731ए/731एजी का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 में पूर्ण कराने के निर्देश थे, लेकिन अधिकारियों व ठेकेदार की उदासीनता के चलते पूरा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया हैं। देवी तिराहे के पास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो हादसों को दावत दे रहे हैं। नाले अधूरे बने हैं। नालों में लगाई रेलिंग टूटकर गिर गई हैं। नालों पर लगी स्ट्रीट लाइट धड़ाम हो चुकी है। छह माह से ठेकेदार ने काम बंद करा दिया है। बताया कि केंद्र सरकार की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को नगर पंचायत राजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 731ए/731एजी जो कर्वी बाईपास से यमुना सेतु तक प्रस्तावित है। तुलसी चैक के पास बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे होने से कई बार हादसे हो चुके हैं। विभागीय अधिकारी व

सडक में जलभराव का दृश्य।

ठेकेदार कार्य नहीं करा रहे। कस्बावासियों समेत राहगीरों में भारी आक्रोश है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, अमित मिश्रा उर्फ दीपू, पूर्व वार्ड मेम्बर सतीश चन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा आदि कस्बावासियों ने बताया कि शासनादेश के तहत दिसंबर 2023 तक कार्य कराने के आदेश थे। आज तक कार्य अधूरा है। छह माह से ठेकेदार व अधिकारी कार्य बन्द कर दिये हैं। बारिश से अधूरे बने नाले दुकानदारों के प्रतिष्ठानों, मकानों में पानी घुसने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालों में लगी स्ट्रीट लाइट खंभे पूरी तरह से धड़ाम है। इससे प्रतीत होता है कि भारी भरकम रकम का बंदरबांट किया गया है। कर्वी बाईपास, तुलसी चैक व देवी तिराहे में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने से हादसे हो रहे हैं। सड़क तालाब बतौर दिख रही है। तुलसी भक्त रामचरितमानस तुलसी स्मारक सिद्ध हनुमान मंदिर के दर्शन को आते हैं। इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए दर्शनार्थी कामदगिरि के दर्शन बाद वापस चले जाते हैं।  कस्बा समेत ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में कराये कार्यों की गुणवत्ता की जांच टीएसी टीम से कराई जाये। आधे-अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages