बांदा जीआरपी की प्रभावी पैरवी से अभियुक्तों को हुई सजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 12, 2024

बांदा जीआरपी की प्रभावी पैरवी से अभियुक्तों को हुई सजा

जुर्माना न अदा करने पर न्यायालय ने अतिरिक्त सजा का किया एलान

बांदा, के एस दुबे - थाना जीआरपी बांदा पुलिस टीम द्वारा आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी करते हुये अभियुक्तगणों को न्यायालय द्वारा करायी गयी सजा* । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी नईम खां मन्सूरी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक  नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री/ सम्बन्धित विवेचकगण थाना जीआरपी बांदा द्वारा की गयी गुणवत्तापूर्ण विवेचना पैरवी के साथ ही अभियोजन अधिकारी  रेलवे अनुभाग झांसी के द्वारा किये जा रहे सघन अभियोजन कार्य के फलस्वरूप न्यायालय ए0सी0जे0एम0 रेलवे बांदा श्रीमती सुचेता चौरसिया के द्वारा थाना जीआरपी बांदा पुलिस टीम द्वारा प्रभावी पैरवी कर थाना हाजा पर पंजीकृत  मुकदमों में सजा दिलायी गयी ।


अभियुक्त बुद्ध विलास पुत्र भोला रैदास निवासी सेमरी थाना तिन्दवारी जिला बांदा   

_क्र0सं0 1 मु0अ0सं0- 27/19 वाद संख्या 2199/19 धारा 4/25 आय़ुध अधिनियम 

सजा-- जेल मे बितायी गयी अवधि व 1000/- रूपये के जुर्माने  से दण्डित किया गया, जुर्माना न अदा करने पर 05 दिन का अतिरिक्त करावास भुगतना होगा । इसी क्रम में अभियुक्तागण शीला पत्नी बुद्धु व राजकुमार पत्नी जमालू नि0गण कोहरा थाना गोला जिला गोरखपुर उ0प्र0 ,क्र0सं0-1 मु0अ0सं0-17/14 वाद संख्या-2700/14 धारा -356/411/205 भादवि सजा--अभियुक्तगण को जेल में बितायी गयी अवधि व 4000-4000/- रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया, जुर्माना न अदा करने पर 10-10 दिन का अतिरिक्त करावास भुगतना होगा, प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री थाना जीआरपी बांदा द्वारा बताया गया कि ऐसी सजा से अपराधियों का मनोबल गिरता है तथा SP के निर्देशन में अन्य चिन्हित मामलो में भी न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अपराधियो को सख्त से सख्त सजा दिलवायी जायेगी, जिससे अपराधियों का मनोबल गिर सके और एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके । 

घटना का सक्षिंप्त विवरण निम्न है।

मु0अ0सं0 -27/19 मे अभियुक्त के कब्जे से रेलवे स्टेशन बांदा में नजायज चाकू बरामद होना तथा तथा मु0अ0सं0-17/14 में अभियुक्तागण द्वारा  मुकदमा वादिनी के गले से रेलवे स्टेशन बांदा में सोने की जंजीर छीन लेना, जिसे जीआरपी बांदा पुलिस द्वारा अभियुक्तागण के कब्जे से बरामद किया गया था ।    

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages