अपने पाल्यों की पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे अभिभावक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

अपने पाल्यों की पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे अभिभावक

शिक्षक-अभिभावक बैठक में अभिभावकों ने रखे अपने विचार

शिक्षकों ने अभिभावकों के समक्ष रखी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी स्कूल व्यवस्था में सहभागिता निभाने के लिए शुक्रवार को भिटौरा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एआरपी अजय अवस्थी भी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह ने जहां बच्चों द्वारा की जा रही पढ़ाई के बारे में जानकारी दी तो वहीं अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार रखे। वहीं एआरपी ने बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 

शिक्षक-अभिभावक गोश्ठी में भाग लेतीं प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह व अन्य।

प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर, शिक्षा क्षेत्र भिटौरा में अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया। एआरपी अजय अवस्थी की उपस्थिति में छात्रों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा की गई। साथ ही डीबीटी, निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एवं उपस्थिति, विद्यालय प्रबंध समिति आदि बिंदुओं पर भी चर्चा परिचर्चा की गई। प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह ने सरकारी स्कूलों में नामांकन के लाभ के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने से नवोदय प्रवेश परीक्षा, विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा, आश्रम पद्धति स्कूल में प्रवेश आसानी से लिया जा सकता है। अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उनकी शिक्षा को लेकर परस्पर शिक्षकों से सम्पर्क में रहने के प्रति हामी भरी। इस मौके पर एआरपी अजय अवस्थी, एसएमसी अध्यक्ष हरिश्चंद्र, प्रधानाध्यापिका गर्विता सिंह, माधवी श्रीवास्तव सहायक शिक्षिका, ललिता देवी शिक्षामित्र, लालमणि सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages