आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराने खंभापुर पहुंची राजस्व टीम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 20, 2024

आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराने खंभापुर पहुंची राजस्व टीम

आरक्षित जमीन को चिन्हित कर कराया जाएगा कब्जा मुक्त : अमरेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के मोहल्ला खंभापुर में 30 बीघा आरक्षित जमीन के मामले को प्रशासन ने संज्ञान में ले लिया है। शुक्रवार को छह सदस्यीय राजस्व टीम दलबल के साथ खंभापुर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला खंभापुर में वृक्षारोपण, खेलकूद मैदान, पशुचर, तालाब व खलिहान की आरक्षित जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार नगर अमरेश सिंह के साथ राजस्व टीम ने आरक्षित जमीन की नाप शुरू की। जिसमें तालाबी खाता संख्या 00157 में गाटा संख्या 142 की नाप कर शेष तीन गाटा संख्या की नाप को लंबित रखा। खलिहान के सभी नंबरों की नाप कर आरक्षित जमीन को चिन्हित किया। राजस्व टीम ने पशुचर की जमीन का चिन्हीकरण भी लंबित कर वृक्षारोपण के गाटा संख्या 208 की नाप कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए चिन्हित किया। कानूनगो जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी नाप शुरू हुई है। आरक्षित जमीन की नाप को पूरी कर जमीन को मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार नगर अमरेश सिंह

खंभापुर में जांच-पड़ताल करती राजस्व टीम।

ने बताया कि शासन की मंशानुसार आरक्षित सभी जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी। गौरतलब हो कि पिछले एक माह से खंभापुर मोहल्ले की आरक्षित 30 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगातार शिकायत की जा रही थी। जिस पर उच्चाधिकारियों ने छह सदस्यीय राजस्व टीम का गठन कर आरक्षित जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को नायब तहसीलदार अमरेश सिंह के साथ टीम में मौजूद कानूनगो जितेंद्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार के अलावा लेखपाल आशुतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल श्रीवास्तव व रोहित पुलिस बल के साथ खंभापुर मोहल्ला पहुंचकर नाप जोख करना प्रारंभ किया। सारा दिन चली प्रक्रिया के बाद भी सभी गाटा संख्याओं की नाप पूरी नहीं हो पाई। टीम ने बताया कि अवशेष आरक्षित जमीन की नाप अगले दिन की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages