राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चित्रकूट की प्रतियोगिता संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 28, 2024

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत चित्रकूट की प्रतियोगिता संपन्न

गुणवत्तापूर्ण हो शिक्षा: वीके शर्मा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार जिले के ब्लाक चित्रकूट में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक के 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही प्रतियोगिता को सफल बनाया। जिसमें बच्चों का क्विज प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से चयन किया गया। इसके बाद 25 बच्चों में पांच बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक निष्ठा लगन एवं ईमानदारी पूर्वक काम करें। साथ ही बच्चों का भविष्य बनाएं। प्राय निरीक्षण में देखा गया कि गुणवत्ता कमजोर है, सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि समय से विद्यालय को निपुण

 छात्र को प्रमाण पत्र देते अधिकारी।

बनाएं। इसमें किसी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं है। उन्होंने कहा की शासन की मंशानुरूप मिड डे मील पंजी का छात्र उपस्थित पंजिका अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आज से ही की जाए। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों को किसी भी प्रकार की पढाई में तथा स्कूल में दिक्कत नहीं आनी चाहिए, हर हाल में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी ने कहा कि विद्यालय समय से निपुण होने चाहिए, जिससे जनपद का नाम प्रदेश में हो। इस मौके पर आरपी दिलीप सिंह, विद्यासागर सिंह, प्रेमचंद शिवहरे, उपेंद्र कुमार शर्मा, सुनील कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार, शिव नरेश सिंह, अभिव्या साहू, रामकृष्ण सिंह, शाहिद आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages