संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, September 21, 2024

संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण : डीएम

सदर में आई 155 शिकायतों में सिर्फ तीन का हुआ निस्तारण 

बहुआ के वार्ड नं. 9 में स्थित तालाब को कब्जा मुक्त किए जाने के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को सदर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। डीएम ने राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पूर्ति विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, विकास विभाग व अन्य विभागों की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित और  पारदर्शी तरीके से निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत रजिस्टर पर शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाये और शिकायतकर्ता से फोन पर आकस्मिक वार्ता कर निस्तारण की स्थिति की जांच भी की जाये।

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम-एसपी।

लेखपाल को बुलाने पर आने मे देरी करने पर उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें की अगले संपूर्ण समाधान दिवस में सभी लेखपाल समाधान हाल में उपस्थित रहेगें। रामप्रकाश ग्रामसभा कोराई ने रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। राजरानी पत्नी स्व0 अरुण कुमार निवासी ग्राम कासिमपुर बीबीहाट ने अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल को प्रकरण की जानकारी न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तत्काल मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें। ग्राम आदमपुर की मनु पुत्री क्रांति ने शिकायती पत्र में बताया कि पट्टे की जमीन की मेड़बंदी नही की जा रही है, जिस पर लेखपाल को नियमानुसार जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ सदर को निर्देशित किया कि जल निकासी की समस्या का समाधान फौरी तौर पर किया जाये। तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर ईओ बहुआ को निर्देश दिये कि वार्ड-9 में स्थित तालाब को राजस्व और पुलिस की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कब्जामुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिसाशी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहाँ विद्युत संबंधी समस्या है, तत्काल जेई, एसडीओ को भेजकर निराकरण कराये और निर्बाध रूप से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाय। उन्होंने संम्पूर्ण समाधान दिवस मे आये हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय मे बैठकर जनता कि समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुने एवं उनका गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें। समाधान दिवस सदर में कुल 155 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें तीन का मौके पर निस्तारण हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरि, सीओ सिटी, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages