सर्राफा कारोबारियों ने डीएम से मांगी सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

सर्राफा कारोबारियों ने डीएम से मांगी सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस

सीसीटीवी कैमरों के पुनः संचालन व अतिक्रमण हटाए जाने की भी रखी मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद  । फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले सर्राफा कारोबारियों ने जिलाधिकारी सी. इन्दुमती से जहां सुरक्षा व शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराए जाने की मांग की। वहीं सीसीटीवी कैमरों का पुनः संचालन कराए जाने के साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने की भी मांग रखी गई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन की अगुवई में सर्राफा कारोबारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर स्थित सर्राफा एवं स्वर्णकार बाजार अत्यंत महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है। इन दिनों लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व असामाजिक गतिविधियों के कारण गंभीर सुरक्षा का संकट है। बाजार में प्रतिदिन हजारों व्यापारी, ग्राहक एवं कर्मचारी आते हैं। हाल के दिनों में बढ़ती चोरी, लूटपाट व अन्य आपराधिक गतिविधियों ने

कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए खड़े सर्राफा कारोबारी।

व्यापारियों के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डाल दिया है। बताया कि इन मुद्दों को लेकर एसपी से भी मुलाकात की थी। सर्राफा कारोबारियों ने डीएम से शस्त्र लाइसेंस का आवंटन किए जाने, पुलिस गश्त और सुरक्षा बढ़ाए जाने, सीसीटीवी कैमरे का पुनः संचालन करके रख-रखाव करवाए जाने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने, अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई किए जाने व सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करके व्यापारियों को जागरूक किए जाने की मांग की। इस मौके पर साकेत गुप्ता, रोहित रस्तोगी, मुकेश कुमार सोनी, रवि गुप्ता, मोनू रस्तोगी, उमेश रस्तोगी, उमेश सोनी, उत्तम रस्तोगी, केशव गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, मानू रस्तोगी, गोराना रस्तोगी, शुभम सोनी, अभय सोनी, मनोज सोनी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages