पीड़ितों को न्याय दिलाने एसपी कार्यालय पहुंचा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 13, 2024

पीड़ितों को न्याय दिलाने एसपी कार्यालय पहुंचा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक

महिला उत्पीड़न, चोरी व अन्य प्रकरणों पर एसपी से की वार्ता 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में थानों व कोतवाली में कई दिनों से चक्कर लगा रहे पीडितों की समस्या हल न होने की दशा में शुक्रवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ अलग अलग समस्या से जूझ रहे पीडितों को न्याय दिलाने हेतु एसपी ऑफिस पहुंच गईं। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से प्रभावी वार्ता कर संबंधित मामलों को उनके समक्ष रखते हुए अतिशीघ्र पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने अध्यक्ष हेमलता पटेल व प्रतिनिधि मंडल को पूर्णतः आश्वस्त किया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा और पीडितों को हुई दिक्कतों के जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

एसपी कार्यालय के बाहर पीड़ितों संग खड़ी गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष।

एसपी को बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में नौ सितम्बर को एक महिला विनीता के घर आलमारी से लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के गहनों की चोरी हो गई। जिस पर पीड़िता द्वारा बिंदकी पुलिस को नामजद शिवबाबू पुत्र राम सेवक निवासी कोराई कोतवाली मलवां के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उस व्यक्ति को पकड़ने के बजाए बिंदकी पुलिस उस गर्भवती महिला और उसके देवर और परिजनों को कोतवाली पकड़ लाई और दो दिनों तक चक्कर लगवाए। दिन भर कोतवाली में बैठाया। कोतवाली में तैनात एक दारोगा रबी सिंह ने गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करते हुए चारित्रिक दोष का आरोप लगाया। पीड़ित महिला व परिजन गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के पास पहुंचे व मदद की अपील की। दूसरा मामला असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां कई दिन से एक लाचार पिता कई दिनों से लापता अपनी बेटी को पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। सुनवाई न होने पर वह भी अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ पहुंचा। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि हमें आशा है कि समस्याओ का जल्द निवारण हो जायेगा। थानों व कोतवाली की पुलिस सक्रिय व बर्ताव अब सही रखेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सरला सिंह, तहसील अध्यक्ष राजरानी, प्रीती, सुमन, सत्यवती आदि रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages