पुस्तक का लोकार्पण करते पूर्व राज्यपाल।
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सिंचाई विभाग में अभियंता रहे हेमंत कुमार की लिखी पुस्तक का लोकार्पण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री/ महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सेनानियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया। हेमंत ने आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी पांच किताबें लिखी थीं। इन्हीं में से एक पुस्तक आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़ी स्मृतियां व पत्र का लोकार्पण हुआ। सम्मेलन में सुभाष चन्द्र बोस के सहयोगी रहे लेफ्टिनेंट आर माधवन समेत देश के वयोवृद्ध 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लगभग दो हजार सेनानी वंशज राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल पूर्व विधायक
इं हेमंत की पुस्तक का पूर्व राज्यपाल ने किया लोकार्पण |
छत्तीसगढ़ चंद्र प्रकाश बाजपेई सम्मेलन आयोजक जितेन्द्र रघुवंशी शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी सासनी कन्या गुरुकुल कुलपति भारत भूषण सीपी मगन आदि मौजूद रहे। भवन निर्माण संबंधी तकनीकी लेखन के लिए हेमंत कुमार को उप्र सरकार ने राज्य स्तरीय संपूर्णानंद नामित पुरस्कार व जल अभियांत्रिकी में महत्वपूर्ण शोध कार्यों के लिए जल शक्ति मंत्री/विभागाध्यक्ष ने एएन खोसला पदक दिया है। हेमंत का सामाजिक कार्यों के प्रति गहरा रुझान है। स्थानीय इतिहास पर महत्वपूर्ण खोज कार्य कर इन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव दौरान 45 गुमनाम सेनानियों की खोज की और पांच पुस्तक लिखीं।
No comments:
Post a Comment