ड्यूटी जाते समय बिंदकी-खजुहा मार्ग पर हुआ हादसा
बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । घर से मोपेड पर सवार होकर ड्यूटी करने जाते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध के टैंकर ने टक्कर मार दिया। जिसके चलते पीआरडी जवान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद टैंकर सड़क किनारे एक खंदक में जा घुसा। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के कमासी गांव निवासी पीआरडी जवान सुरेश वर्मा लगभग 50 वर्ष पुत्र देवी चरण वर्मा गुरुवार की सुबह अपनी मोपेड से ड्यूटी करने बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति जा रहे थे। लगभग आठ बजे जब वह सेलावन पारादान गांव होते हुए बिंदकी-खजुहा मार्ग पर पहुंचे तभी बिंदकी से खजुहा की
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल। |
ओर जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित दूध टैंकर ने तेज टक्कर मार दी जिससे पीआरडी जवान सुरेश वर्मा की मौके पर मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पीआरडी जवान मोपेड समेत काफी दूर घिसटते चले गए। टैंकर थोड़ी दूर आगे चलकर सड़क किनारे एक खंदक में जा घुसा। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीआरडी जवान की मौत के बाद परिजनों में हड़कंम मच गया। परिजन रो-रो कर बेहाल रहे।
No comments:
Post a Comment