जो मामले लम्बित हैं, जल्द निस्तारण करायें: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, September 22, 2024

जो मामले लम्बित हैं, जल्द निस्तारण करायें: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने राजस्व विभाग के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आईजीआरएस, धारा 116, धारा 80, धारा 67, धारा 24 आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। आईजीआरएस के बारे में निर्देश दिया कि जो जन समस्याओं से असंतुष्ट हैं, उनसे फोन से वार्ताकर निस्तारण करायें। रविवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने समीक्षा बैठक में कहा कि आख्या अपलोड करते समय दोबारा पढ़े। जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण से निस्तारण करायें। आईजीआरएस में सक्रिय होकर इसका निस्तारण करायें। नाराजगी जताते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आप लोग शासन की छवि खराब कर रहे हैं। प्रगति

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

ठीक नहीं मिली तो शासन को पत्र भेजा जायेगा। डीएम ने पांच व तीन साल के ऊपर के मुकदमों बाबत कहा कि जो मामले लम्बित हैं, जल्द निस्तारण करायें। धारा 24 के तहत कहा कि इसमें बरासत बैनामा होता है। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। आय, जाति, निवास बाबत जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि शासन से निर्धारित समय सीमा के अनुसार निस्तारण करायें। किसी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। खसरा खतौनी बाबत डीएम ने कहा कि स्थिति खराब है, इसमें प्रगति करायें। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति  सिंह समेत राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages