26 सितंबर को पेंशन आक्रोश मार्च निकाले जाने पर की चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक टीम जिला संयोजक निधान सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से मिली। अटेवा द्वारा चलाए जा रहे पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन पर चर्चा की गई। सरकार की नई एकीकृत पेंशन योजना पर भी चर्चा हुई। नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की घोषित एकीकृत पेंशन योजना यूपीएस को एक सिरे से नामंजूर कर दिया। नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक राजीव पांडेय ने कहा कि यूपीएस योजना में कर्मचारियों का कोई हित सुरक्षित नहीं है। इस योजना में पूंजीपतियों का ही भला होगा। राजू बाबू ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई तब तक जारी रहेगी। जब तक हमें हूबहू पुरानी पेंशन नहीं मिल जाती।
पालिका में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की टीम के साथ विरोध दर्ज कराते कर्मचारी। |
नगर पालिका का प्रत्येक कर्मचारी अटेवा के साथ पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ता रहेगा। जिला संगठन मंत्री अटेवा हेमचंद्र चौधरी ने बताया कि आने वाली 26 सितंबर को नहर कालोनी से डीएम कार्यालय तक यूपीएस के विरोध में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। निधान सिंह ने कहा कि सरकार एक बार फिर कर्मचारियों के साथ चल कर रही है किंतु अब कर्मचारी जाग चुका है। वह किसी के झांसे में नहीं आने वाला है। वह हर मोर्चे पर यूपीएस और एनपीएस का विरोध करेगा। बैठक में सबा सलीम, नूर आलम, रितेश श्रीवास्तव, धीरज, कमल बिहारी, नौशाद, मो.हलीम वीर महेन्द्र, देवनारायण, अजय कुमार, कतलू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment