बालिकाओं महिलाओं को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 25, 2024

बालिकाओं महिलाओं को किया जागरूक

स्कूलों, कालेजों, कोचिंग संस्थानों, बाजारों, ग्राम सचिवालयों में किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान

बांदा, के एस दुबे । महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, बाजारों, ग्राम सचिवालयों में अभियान चलाकर बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक कर रही है। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत एसपी के निर्देशन में नोडल अधिकारी क्षेत्राधिकारी मिशन शक्ति अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में जिले में सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अन्तर्गत स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, बाजारों, ग्राम

स्कूल में छात्राओं को जागरूक करती महिला पुलिस कर्मी

सचिवालयों में बालिकाओं, महिलाओं को एकत्रित कर उन्हे शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बालिकाओं, महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पालाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, आपाताकालीन पुलिस सेवा- डायल यूपी 112 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। 21 सितंबर को मिशन शक्ति
गांव में छात्राओं को जानकारी देतीं महिला पुलिस कर्मी

जागरुकता अभियान के तहत थाना तिन्दवारी की मिशन शक्ति टीम द्वारा शिवाजी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर में, थाना नरैनी की मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा नरैनी में, थाना बबेरु की मिशन शक्ति टीम द्वारा महर्षि सिद्धनाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदेहदू में, थाना कोतवाली नगर की मिशन शक्ति टीम द्वारा ग्राम तिन्दवारा में जागरूकता अभियान चलाया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages