ओरिएंटेशन प्रोग्राम: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों को दी गई स्कॉलरशिप की जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 30, 2024

ओरिएंटेशन प्रोग्राम: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों को दी गई स्कॉलरशिप की जानकारी

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ 

उत्तर प्रदेश झांसी।अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी में सात दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन चल रहा है। नव प्रवेशी छात्रों ने कार्यक्रम के सातवें दिन इस्कॉन के गोविंद दास जी महाराज से सनातन धर्म, जीवन के महत्वपूर्ण अध्याय को समझा। छात्रों ने इस प्रोग्राम में अपने अनुभव को भी साझा किया।  कंप्यूटर एवं गणित विभाग के प्रोफेसर सौरव श्रीवास्तव ने नव प्रवेशी छात्रों को स्कॉलरशिप के बारे में बताया प्रोफेसर श्रीवास्तव ने स्कॉलरशिप से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी विशेष जानकारी दी एवं छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए। डेप्युटी रजिस्टार एग्जाम दिनेश कुमार ने शायराना अंदाज में छात्रों को स्कूल और विश्वविद्यालय की पढ़ाई में अंतर बताया। छात्रों को अपने सहपाठियों  के साथ प्रतिस्पर्धा की भावना नहीं रखना चाहिए और परीक्षा के समय शांति और आराम से पढ़ना चाहिए। डिप्टी रजिस्ट्रार फाइनेंस सुनील कुमार सेन ने कहां की विश्वविद्यालय में कदम रखना अपने


भविष्य की तरफ पहला कदम है, यहां जो भी सीखो अच्छे से सीखो अपने टारगेट पर फोकस करो और जिंदगी में बिना किसी दबाव के आगे बढ़ो। छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने बताया कि वह इसी विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और आज इसी विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर हैं। डिप्टी रजिस्टर एकेडमिक्स शेख अंजुम ने छात्रों को समझाया कि अपनी समस्या अपनी शिक्षकों से शाहजहां करें और उनसे सलाह लें। उन्होंने पेपर पैटर्न में बदलाव के बारे में भी बताया और छात्रों को  रटने के बजाए समझ के पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर नेहा जैन ने किया, इस दौरान प्रोफेसर डीके भट्ट, डॉक्टर अनुपम व्यास,डॉक्टर आकाश गुप्ता, इंजीनियर संध्या सिंह डॉक्टर रंजीत श्रीवास्तव इंजीनियर आशीष स्वर्णकार इंजीनियर अनुराग गुप्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages