प्रशासन ने मदद का दिया भरोसा
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । वार्ड नंबर 14 एकलव्यनगर गेरुहा मऊ में पप्पू निषाद के घर में आग लग गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला। अग्निकांड से घर में रखा सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया है। पप्पू निषाद ने बताया कि अग्निकांड से घर का सारा गृहस्थी, खाने-पीने व नकद पैसे जल गये हैं। घर में आग लगने से परिवार के सभी सदस्य बेहद परेशान हैं। उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। घटना की जानकारी पर मऊ
आग से तबाह सामान का दृश्य। |
उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने मामले को गंभीरता से लिया। तहसील परिसर से लेखपाल संगम लाल को मौके पर भेजा। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के क्षति का आंकलन किया। लेखपाल संगम लाल ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। जल्द ही सरकार से मुआवजा दिया जाएगा। आग से प्रभावित परिवार की मदद को प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी है। लेखपाल संगम लाल ने कहा कि परिवार को जल्द से जल्द राहत सामग्री और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment