फतेहपुर, मो. शमशाद खान । बिन्दकी तहसील के क्षेत्र. के ग्राम गाग परगना कोड़ा बकेवर निवासिनी बरम देवी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए गांव के ही लोगो पर पुस्तैनी भूमि पर मकान का निर्माण कार्य को रोके जाने और क्षेत्रीय लेखपाल पर आरोप मढे़। पीड़िता बरमदेवी पत्नी जगदीश ने बताया कि उक्त ग्राम में गाटा संख्या 389 श्रेणी 6 आबादी में अंकित है इसी गाटा पर रकबा 439.89 वर्ग मीटर में उसका कच्चा मकान बना हुआ था जिसका घरौनी के कागजात पति के नाम बना है। जो निजी परिवारिक भवन अंकित है। उक्त कच्चा मकान बरसात के समय गिर गया था। जिसे तोड़कर नए तौर पर पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन बगल के भूति गाटा संख्या 388 के
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के लिए खड़े पीड़ित। |
खातेदार शिवसागर, रश्मि देवी ग्राम आलमपुर परगना कोड़ा द्वारा झूठे तत्थो के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों को बरगलाकर शिकायती पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल विपक्षी लोगों से मिलकर मौके पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवा दिया जिससे उसका मकान अधूरा पडा है। अधूरे मकान की वजह से विभिन्न प्रकार के जीव जन्तु घुसकर परेशान कर रहे है। जिससे परिवार के ऊपर खतरा बना है। कभी भी कोई अप्रीय घटना घटित हो सकती है। पीड़िता ने यह भी कहा कि यदि कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों व लेखपाल के अलावा विपक्षी लोगों की होगी पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच कराकर निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस मौके पर अश्वनी गौतम, प्रीति, अरूण, प्रियंका, अनुज कुमार, अंकित कुमार आदि परिवार के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment