परिवार परामर्श केंद्र टीम ने अलग रह रहे दंपतियों का कराया समझौता
एक साथ रह रहे दंपतियों को बुलाकर वितरित की गई मिठाई
बांदा, के एस दुबे । सही त्यौहार तभी, जब परिवार हो साथ, के उद्देश्य से पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने रिकॉर्ड 136 परिवारों को टूटने से बचाया। छोटी-छोटी बातों से मतभेद हो जाने पर अलग रह रहे पति-पत्नी को बुलाकर समझौता कराया जा चुका है। ऐसे परिवारों को मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के साथ ही मिठाई देकर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी गईं। परिवार परामर्श केंद्र टीम ने समाज में परिवारों को एकजुट रखने के उद्देश्य से एक विशेष पहल के तहत 136 परिवारों में सुलह समझौता कराया है। इन परिवारों के बीच उत्पन्न हुए विवादों को आपसी सहमति और सामंजस्य से सुलझाते हुए उन्हें अलगाव से बचाने का कार्य किया। मंगलवार को इन सभी परिवारों को पुलिस लाइन में आमंत्रित कर एएसपी शिवराज और सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी
पुलिस लाइन में दंपतियों को संबोधित करते एएसपी शिवराज |
ने मिष्ठान्न व उपहार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सभी परिवारों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी। उनके फॉर्म भी भरवाए गए साथ ही महिलाओं, बच्चों और अन्य जरूरतमंद वर्गों की सुरक्षा और सहायता के लिए उपलब्ध विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी परिवार आवश्यक सहायता और परामर्श प्राप्त कर सकें, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो और वे एक बेहतर जीवन जी सकें। पुलिस ने आयोजित इस कार्यक्रम में सभी परिवारों ने दीपावली के इस विशेष अवसर पर एक साथ मिलकर अपने भविष्य की ओर सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने की आशा व्यक्त की, साथ ही सभी परिवारों ने उनके रिश्ते बचाने के लिए बांदा पुलिस को हृदय से आभार जताया।
No comments:
Post a Comment