साइबर ठगी का शिकार हुए थे तीन लोग
बांदा, के एस दुबे । साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। साइबर ठगी का शिकार हुए तीन लोगों के 6.57 लाख रुपये पुलिस ने वापस कराए। पुलिस कार्यप्रणाली की लोगों ने सराहना की है। साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम ने साइबर ठगी का शिकार हुए तीन लोगों के 657389 रुपये वापस कराए। गौरतलब हो कि थाना नरैनी क्षेत्र ग्राम खरोंच के रहने वाले अखिलेश कोरी से किसी अज्ञात साइबर ठगों द्वारा धोखे से
धनराशि की प्रतीकात्मक स्लिप सौंपते पुलिस कर्मी |
उसके खाते की जानकारी करके 40 हजार रुपये, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली मयंका पाण्डेय से किसी अज्ञात साइबर ठगों द्वारा धोखे से उसके खाते की जानकारी करके 45 हजार रुपये और थाना गिरवां क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता से किसी अज्ञात साइबर ठगों द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर धोखे से उनके खाते की जानकारी करके 5 लाख 72 हजार 389 रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुए थे। इस संबंध में प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया था। साइबर पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 6 लाख 57 हजार 389 रुपये की धनराशि वापस कराई गई। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम ओमप्रकाश, आरक्षी अंकित सिंह, महिला आरक्षी ज्योति उपाध्याय शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment