सदर विधायक का प्रयास रंग लाया, कचहरी चौराहे से मुक्तिधाम मार्ग तक बनेगी सड़क
रोड चौड़ीकरण होने के साथ ही अंडरग्राउंड विद्युत केबिल का होगा काम
बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का प्रयास रंग लाया। कचहरी चौराहे से मुक्तिधाम मार्ग तक सड़क निर्माण के दौरान चौड़ीकरण होगा। इसके साथ ही अंडरग्राउंड विद्युत केबिल कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 2043.64 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने शासन स्तर पर पत्राचार किया था। आवास और शहरी नियोजन विभाग अनुभाग-1 विशेष सचिव शासन ने डीएम को भेजे गये पत्र में अवगत कराया कि उनके द्वारा कचेहरी चौराहे से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण और सुदृणीकरण कार्य सम्बन्धी योजना की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की गयी है। इस परियोजना में कुल लागत 2043.64 लाख है, उसके सापेक्ष 500.00 लाख की धनराशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवमुक्त की गयी है, जिसकी कार्यदायी
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी |
संस्था लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड होगी। इस परियोजना के अन्तर्गत कचेहरी चौराहे से मुक्तिधाम मार्ग तक के मार्ग लम्बाई 950 मीटर है, का चैडीकरण एवं सुदृणीकरण का कार्य किया जायेगा। मार्ग के बीच में एक मीटर चैडे डिवाइडर का निर्माण कर दोनो तरफ 9-9 मीटर चौड़ाई से सड़क निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित मार्ग के दोनो तरफ 2.50 मीटर के फुटपाथ का निर्माण, रोड लाइट का कार्य, अण्डर ग्राउण्ड केबल बिछाने के लिए डक्ट एवं नाली का निर्माण किया जायेगा। क्योटरा चौराहे के चैडीकरण के साथ-साथ क्योटरा और जेल रोड जाने वाली लिंक रोड का भी कार्य किया जायेगा। मार्ग को स्वागत द्वार, डेकोरेटेड पिलर्स एवं दोनो तरफ आरसीसी बेंच डाल कर महानगरों की तर्ज पर सुसज्जित किया जायेगा। विद्युत केबिलों को अण्डर ग्राउण्ड करने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जायेगा। सदर विधायक ने बताया गया कि इस योजना के स्वीकृत होने से निश्चित तौर पर नगर वासियों को जाम और अतिक्रमण के संकट से निजात मिल सकेगी। ऐसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण होने से हमारा नगर भी तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा।
No comments:
Post a Comment